SBI Rewardz Points से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

How to Do Mobile Recharge From SBI Rewardz Points:- अगर आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आप एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि आपको बहुत सी बात एसबीआई बैंक की तरफ से मैसेज और मेल सेंड किया जाता है कि आपने इतने SBI Rewardz Points अर्न किए हैं, आप इन्हे रीडिंग कर सकते हैं।

SBI Rewardz Point क्या होते हैं ? इसके बारे में हम पिछले आर्टिकल में बता चुके हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप SBI Rewardz Points से मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते हैं ? जी हां ऐसा बिल्कुल पॉसिबल है। आप एसबीआई रीवार्ड प्वाइंट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। चलिए हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं।

SBI Rewardz Points से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?


SBI Rewardz Points से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

> अगर आप एसबीआई रीवार्ड प्वाइंट्स से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एसबीआई बैंक का योनो एप डाउनलोड करना पड़ेगा। अगर आपके मोबाइल में पहले से ही एसबीआई योनो एप डाउनलोड है तो उसे ओपन करें, नहीं तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एसबीआई योनो एप डाउनलोड करें।

Download Yono App

> योनो एप डाउनलोड करने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल डालकर इसमें साइन अप करें। योनो एप में नया अकाउंट कैसे बनाते हैं ? इसकी प्रोसेस हमने इस आर्टिकल में बताई है।

> तो जब आप yono ऐप में अपना अकाउंट बना लेंगे और अपने अकाउंट से लॉगइन कर लेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर आपको SBI Rewardz Points पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।


> यहां आपको Redeem Now पर क्लिक करना है। उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर आप अपने sbi reward point की पूरी डिटेल देख सकते हैं जैसे कि आपके पास कितने reward point है ? कितने एक्सपायर हो चुके हैं ? कितने अपने यूज किए हैं ? आपको reward point कब कब और कैसे कैसे मिले हैं ? यह सारी जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं। यहां पर आपको Redeem Now ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर I Agree बटन पर क्लिक करके इसकी टर्म और कंडीशन एक्सेप्ट करें। उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।

> अभी यहां पर आपको बहुत सारे तरीके मिलते हैं जिनके द्वारा आप एसबीआई रीवार्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम यहां पर मोबाइल रिचार्ज करने वाले हैं इसलिए Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपके सामने ऐसे ऑप्शन आ जाएंगे।

> यहां पर आप Mobile Prepaid पर क्लिक करें। उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर डालें। फिर आपकी सिम कौनसी कंपनी की वह सिलेक्ट करें। फिर अपना राज्य सेलेक्ट करें। फिर कितने रुपए का रिचार्ज करना है वह अमाउंट डालकर टर्म और कंडीशन एक्सेप्ट करके Continue बटन पर क्लिक कर दें।

> फिर अगले पेज में एक बार फिर से अपनी डिटेल वेरीफाई कर ले और Make Payment बटन पर क्लिक करें।

> अभी आपकी बैंक में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर एक ओटीपी आएगा। वह OTP डाल कर जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।


मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कितने SBI Rewardz Point होने चाहिए ?

हम आपको बताना चाहेंगे कि 1 sbi reward point की कीमत 25 पैसे होती है। यानी कि अगर आपके पास 400 sbi reward point है तो उसकी कीमत ₹100 होगी। आपको बता दे की आपके पास चाहे कितने ही reward point क्यों ना हो आप जितने रुपए का चाहे उतने रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं।

जैसे कि मान लीजिए आपके पास 400 sbi reward point है जिसकी कीमत ₹100 है और आप ₹200 का रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आप रिचार्ज कर सकते हैं। किंतु जब आप रिचार्ज करेंगे तो ₹100 तो आपके reward point से कट जाएंगे और बाकी के ₹100 का पेमेंट आपको अपने डेबिट कार्ड या upi से करना पड़ेगा।

इसके अलावा मान लीजिए आपके पास 400 रीवार्ड प्वाइंट है और आप सिर्फ ₹50 का रिचार्ज करते हैं तो आपका पूरा रिचार्ज आपके रिपोर्ट पॉइंट से ही हो जायेगा।

तो इस प्रकार से आप sbi rewardz point se mobile recharge कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपको एसबीआई बैंक से संबंधित या योनो एप से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ