FMCG क्या होता हैं ? What is FMCG in Hindi

What is FMCG Full Information in Hindi : - अगर आपने अपने दैनिक जीवन में रोजाना काम आने वाले प्रोडक्ट्स को सुपरमार्केट या वेयरहाउस आउटलेट से खरीदा है तो आपने FMCG के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन अगर आपको यह नहीं पता है कि FMCG क्या होता हैं ? FMCG में कितने प्रकार के प्रोडक्ट शामिल होते हैं ? FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां कौन-कौन सी है ? तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 

FMCG क्या होता हैं ? What is FMCG in Hindi


FMCG क्या होता हैं ? What is FMCG in Hindi 

FMCG की फुल फॉर्म Fast Moving Consumer Goods होता है और FMCG का मतलब हिंदी में तेजी से बढ़ने वाली उपभोक्ता वस्तुएं होता है। 

ऐसे प्रोडक्ट जो उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन में रोजाना काम में आते हैं और यह प्रोडक्ट मार्केट में आते ही तुरंत बिक जाते हैं, उन्हे FMCG प्रोडक्ट्स कहा जाता है। जैसे : - दूध, दही, फल, सब्जी, सोडा, जूस, टॉयलेट पेपर, वाशिंग पाउडर, साबुन, टूथपेस्ट, सॉफ्ट ड्रिंक, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और ओटीसी काउंटर पर मिलने वाली दवाइयां इत्यादि। यानी तेजी से बिकने वाले सामान को ही हम FMCG कहते हैं। एफएमसीजी प्रोडक्ट्स को उपभोक्ता किराना स्टोर, सुपर मार्केट या वेयरहाउस आउटलेट से खरीद लेता है। 

अभी आप यह तो समझ ही गए होंगे कि FMCG क्या होता है और इसका मतलब क्या है ? तो अभी हम आपको एफएमसीजी में शामिल प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे देते हैं। FMCG Products Types in Hindi


FMCG में कितने प्रकार के प्रोडक्ट शामिल होते हैं ? 

1. Processed Food : - दूध, दही, छाछ, घी और अनाज इत्यादि के प्रोडक्ट्स

2. Prepared Food : - खाद्य पदार्थ

3. पेय पदार्थ : - बोतल में बंद पानी, एनर्जी ड्रिंक और जूस इत्यादि

4. पैक किए हुए प्रोडक्ट्स : - ब्रेड और बिस्कुट इत्यादि

5. दवाइयां : - बिना पर्ची के ली जाने वाली दवाइयां जैसे पेन किलर और एस्पिरिन इत्यादि। 

6. शुष्क पदार्थ : -फल, सब्जियां और ड्राई फ्रूट इत्यादि। 

7. सौंदर्य प्रसाधन प्रोडक्ट जैसे हेयर केयर, कंसीलर, टूथपेस्ट, साबुन इत्यादि। 

इनके अलावा भी ऐसे कई प्रोडक्ट्स है जिन्हें एफएमसीजी में शामिल किया गया है। 


FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां कौन-कौनसी है ? 

भारत में ऐसी कई कंपनियां है जो फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाती है। उन्हीं में से कुछ कंपनियों के नाम हम आपको यहां पर बताने वाले हैं। 

FMCG कंपनियों की लिस्ट : - 

1. Hindustan Unilever Limited

2. ITC Limited

3. Britannia Industries Limited

4. Dabur

5. Nestle India Limited

6. Godrej Consumer Product Limited

7. Emami

8. Patanjali Ayurved

9. Proctor And Gamble

10. Colgate Palmolive

11. Parle Agro

12. Godrej Group

13. Tata Consumer Product Limited

14. Parle Products

15. Varun Beverages Limited

16. Jubilant Food Works

17. Jyothy Laboratories

18. Wipro Consumer Care Private Limited

19. Hatsun Agro Product Limited

20. Heritage Foods

21. Bajaj Consumer Care Limited

यही वो सभी कंपनियां हैं जो तेजी से बिकने वाले प्रोडक्टस को बनाती है। 


FMCG से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

FMCG की फुल फॉर्म क्या है?

FMCG की फुल फॉर्म Fast Moving Consumer Goods होती है।

FMCG फुल फॉर्म हिंदी में क्या होती है ?

FMCG की फुल फॉर्म हिंदी में तेजी से बढ़ने वाली उपभोक्ता वस्तुएं होता है। 

FMCG प्रोडक्ट्स में क्या क्या आता है ?

हम सभी अपनी डेली लाइफ में जो भी प्रोडक्ट्स लगातार खरीदते रहते हैं वह सभी FMCG प्रोडक्ट्स ही होते हैं। जैसे फल, सब्जियां, ड्राई फ्रूट, हेयर केयर, कंसीलर, टूथपेस्ट, साबुन, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, पैक किए हुए प्रोडक्ट्स जैसे ब्रेड और बिस्कुट इत्यादि।

तो आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि FMCG क्या होता हैं ? FMCG में कितने प्रकार के प्रोडक्ट शामिल होते हैं ? FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां कौन-कौन सी है ? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ