SBI ATM/Debit Card Application Form Online कैसे भरे ?

How to Apply SBI ATM Card Application Form Online:- नमस्कार दोस्तों, अपने पिछले आर्टिकल में हमने आपको योनो एप्प के बारे में पूरी जानकारी बताई थी, जिसमे हमने योनो एप्प पर एकाउंट बनाना व इसे यूज़ करना भी बताया था। अगर आपने वो आर्टिकल नही पढा, तो अभी नीचे लिंक पर क्लिक करके पहले वो आर्टिकल पढ़े।


इस लेख में हम आपको बताने वाले है sbi बैंक एकाउंट का atm का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरते है, या sbi atm card का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरते है ? यहां हम आपको जो तरीका बता रहे है, उसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से एटीएम का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और उसके बाद 5,7 दिनों में डाक के द्वारा आपको आपका डेबिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

SBI ATM/Debit Card Application Form Online कैसे भरे ?

किन्तु पहले ऐसा नही था, अगर हमे एटीएम चाहिए होता था, तो इसके लिए हमे खुद बैंक में जाकर offline फॉर्म भरना होता था, और उसके बाद हमे एटीएम प्राप्त होता था। किंतु अभी sbi बैंक ने yono app जारी किया है, जिससे हम अपना सारा बैंकिंग कार्य घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते है।

फिलहाल इस लेख में हम आपको online atm form भरने के बारे में बता रहे है, इसके बाद अगले आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप घर बैठे अपने atm का pin generate कैसे कर सकते है।

online atm card kaise bnaye, sbi atm form kaise bhare 2024, application form for atm card, www.onlinesbi.com atm card service, 


SBI ATM/Debit Card Application Form Online कैसे भरे ?


1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono एप्प डाउनलोड करे और उसमें अपने बैंक एकाउंट की मदद से एक नया एकाउंट बनाये। इस पर हमने विस्तार से एक लेख लिखा आप अभी नीचे क्लिक करके वो लेख पढ़ें सकते है।


2. Yono एप्प में एकाउंट लॉगिन करने के बाद मेनू बटन पर क्लिक करके 'Service Request' पर क्लिक करे। नीचे इमेज में देखे।

yono app service request form

3. अगले पेज में ATM/Debit Card ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. आगे आपको अपने प्रोफाइल पासवर्ड डालने है।

5. फिर ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

apply for new atm card

यहां 'Request New/Replacement' आप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आगे ऐसा पेज खुल जायेगा,

yono app se debit card ka online form kaise bhre

1. यहां क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे

2. यहां पर अंग्रेजी में अपना वो नाम लिखे जो आप atm कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है

3. यहां क्लिक करके कार्ड टाइप सेलेक्ट करे जैसे VISA, Master card, Rupay Card आदि

4. यहां वो एड्रेस सेलेक्ट करे जिस पर आप डेबिट कार्ड प्राप्त करना चाहते है

5. इसकी टर्म और कंडीशन एक्सेप्ट करे

6. अंत में Next बटन पर क्लिक करे,

उसके बाद बैंक में रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, वो डालकर आगे बढ़े, इसके बाद आपके सामने एक मेसेज शो होगा, बधाई हो आपने सफलतापूर्वक नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है,

बस आपको इतना ही करना है, इसके 5, 7 दिन बाद आपको अपना atm कार्ड डाक द्वारा मिल जायेगा, उसके बाद आपको अपने atm कार्ड का पिन generate करना है, इसके बार में हम आपको अगले आर्टिकल में बतायेंगे

FAQ 

प्रश्न - क्या हमें बिना बैंक जाए एटीएम कार्ड मिल सकता है ?
उत्तर - बैंक जाए बिना भी नया एटीएम कार्ड मिल सकता है। इसके लिए आपको अपनी बैंक के ऑफिशल ऐप या वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

प्रश्न - क्या हम ऑनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड बना सकते है ?
उत्तर - जी हां, Yono ऐप की सहायता से नए एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

प्रश्न - एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है ? 
उत्तर - SBI Yono ऐप में Service Request ऑप्शन की मदद से नए डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


ये भी पढ़े...

इस प्रकार से आप sbi atm card application form online भर सकते है, उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी, अगर लेख अच्छा लगा हो तो नीचे शेयर बटन अपर क्लिक करके इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ