UPI 123PAY क्या है ? बिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे ?

Bina Internet ke UPI Payment Kaise Kare in Hindi : - हमारे भारत देश में लगभग 118 करोड मोबाइल यूजर्स है। जिनमें से लगभग 40 करोड लोग कीपैड फोन यानी फीचर फोन का ही इस्तेमाल करते हैं। तो स्मार्ट फोन यूज़ करने वाले यूजर्स तो अपने मोबाइल से डिजिटल मूड में Phone Pe, Google Pay या Paytm से upi पेमेंट को एक्सेप्ट और सेंड कर सकते थे। लेकिन कीपैड फोन यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के डिजिटल मूड में UPI के थ्रू पेमेंट नहीं कर सकते थे।

तो इसी समस्या का समाधान निकालते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा UPI 123PAY सर्विस लॉन्च की गई है। जिसके तहत अब कीपैड फोन यूजर्स भी बिना किसी इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकते हैं।

आज के इस ब्लॉग में है हम आपको UPI 123PAY क्या है ? UPI 123PAY से पेमैंट कैसे करें ? बिना इंटरनेट के upi से पैसे कैसे भेजे ? इसके बारे में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 


UPI 123PAY क्या है ? What is UPI 123PAY in Hindi

UPI 123PAY आरबीआई के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है। जिसके माध्यम से फीचर फोन यानी कीपैड फोन यूजर्स डिजिटल मोड से पेमेंट कर सकेंगे। मतलब अब तक स्मार्टफोन यूजर्स ही UPI के थ्रू ऑनलाइन पेमेंट कर सकते थे। लेकिन अभी कीपैड यूजर्स यानी फीचर फोन रखने वाले व्यक्ति भी यूपीआई के थ्रू ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। 

मोबाइल से मनी ट्रांसफर करने के अलावा अब मोबाइल रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, बैंक बैलेंस चेक जैसी सुविधाएं भी कीपैड फोन पर मिल सकेगी। पहले कीपैड फोन से पेमेंट करने के लिए एक यूएसडी कोड *99# निर्धारित किया गया था। लेकिन इस कोड से कीपैड फोन यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अभी कीपैड फोन यूजर्स को यूपीआई से पेमेंट करने के लिए एक स्पेशल नंबर दिया जाएगा। जिसके माध्यम से मिस कॉल या कॉल करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। 


बिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे ? 

UPI 123PAY सर्विस से पेमेंट करने के लिए मुख्य रूप से चार प्रकार की सुविधाएं प्रोवाइड करवाई गई है।

Note : - इन सभी तरीकों से पेमेंट करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं। उन्हीं मोबाइल नंबर से मिस कॉल या कॉल करें। इसी के साथ ही बैंक अकाउंट UPI के साथ लिंक भी होना चाहिए। तभी आप इन सभी तरीकों से UPI के थ्रू पेमेंट कर सकेंगे।

1. IVR (Interactive Voice Response) आधारित भुगतान समाधान - सबसे पहले तो आरबीआई की तरफ से एक मोबाइल नंबर प्रोवाइड करवाया जाएगा। जिस पर कॉल करने मात्र से आप UPI के माध्यम से पेमेंट सक्सेसफुली कर सकेंगे। 

Call Now : - 08045163666, 08045163581

इन मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद, कॉल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Money Transfer, LPG Gas Refill, Mobile Recharge, Fast Tag Recharge, EMI Repayment, Balance Check कर सकेंगे। इसी के साथ ही इस तरह से पेमेंट करने पर आपको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

2. फीचर फोन पर ऐप बेस्ड पेमेंट - upi के थ्रू पेमेंट करने के लिए फीचर फोन पर एक ऐप होगी। जिसके माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे। जैसे जियो फोन पर ऐप उपलब्ध होती है उसी तरह से।

3. मिस्ड कॉल - आप जिस भी स्टोर या दुकान में जाएंगे तो वहां पर आपको QR कोड के साथ मोबाइल नंबर भी दिए हुए मिलेंगे। जिन पर आप कॉल करके upi के थ्रू पेमेंट कर सकते हैं। 

4. ध्वनी आधारित डिवाइस पर भुगतान - एक ध्वनि आधारित डिवाइस होगा जिसके माध्यम से आप UPI के थ्रू पेमेंट कर सकते हैं। 


बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें ?

फीचर फोन या कीपैड फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण लोग upi के थ्रू पेमेंट नहीं कर सकते थे। जिससे उनको काफी समस्याएं होती थी। लेकिन अभी आपके स्मार्टफोन या कीपैड फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने पर भी upi के थ्रू पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके लिए हमने आपको ऊपर जितने भी तरीके बताए हैं उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर *99# यूएसडी कोड के जरिए ही पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी एक कंडीशन है। आपकी सिम जीपीआरएस होनी चाहिए। जैसे एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ये सभी सिम जीपीआरएस हैं। लेकिन वहीं जिओ सिम LTE हैं। जिसके कारण जिओ सिम पर *99# यूएसडी कोड नही काम करेगा। अभी हम आपको *99# यूएसडी कोड के जरिए पेमेंट कैसे करते हैं। इसके बारे में हम आपको जानकारी दे देते हैं। 

NOTE : - *99# यूएसडी कोड का अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करने से पहले BHIM APP में रजिस्ट्रेशन जरूर करें। अगर आप Bhim App में रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तब आप अपने मोबाइल पर *99# यूएसडी कोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। 

ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को आप फॉलो करते हैं तब आप कीपैड फोन या स्मार्टफोन से बिना किसी इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकते हैं। 

1. आप अपने किसी भी मोबाइल पर डायल करें *99# और कॉल बटन पर क्लिक करे। लेकिन यह यूएसडी कोड आप उसी मोबाइल नंबर से डायल करें जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े हुए हैं। 

2. इसके बाद में आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जैसे Send Money, Request Money, Check Balance, My Profile, Pending Request, Transaction, UPI Pin आप जो भी ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहते हैं। उसका नंबर टाइप करके Send करें।

3. जैसे आपको बैलेंस चेक करना है तब आप बॉक्स में 3 टाइप करके सेंड करेंगे।

4. इसके बाद में आपको upi पिन डालना होगा। upi पिन डालने के तुरंत बाद आपके सामने बैलेंस आ जाएगा। मतलब आपके बैंक अकाउंट में टोटल बैलेंस कितना है ? 

5. मान लो अभी आपको पैसे भेजने हैं तो आप Send Money वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेगें। 

6. इसके बाद में आप कौन से मेथड से पैसे भेजना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें। 

7. इसके बाद में आप किस को पैसे भेजना चाहते हैं। उसका आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर डालें। 

8. इसके बाद में आपको अमाउंट डालना होगा आप उस व्यक्ति को कितने पैसे भेजना चाहते हैं।

9. इसके बाद में आपके द्वारा भेजे गए पैसे सक्सेसफुली सेंड हो जाएंगे।

10. अगर आपको upi पिन सेट करना हो या फॉरगेट करना हो तो उसके लिए भी यहां पर आपको ऑप्शन मिलता है। 

इस तरह से आप *99# यूएसडी कोड का इस्तेमाल करके UPI के थ्रू बिना किसी इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 


FAQ

UPI पेमेंट USSD कोड क्या है ?

*99# यह कोड डायल करके आप UPI पेमेंट्स कर सकते है।

क्या हम बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकते हैं ?

जी हां आप UPI 123PAY सर्विस के द्वारा बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

UPI 123PAY का मतलब क्या है ?

UPI 123PAY NCPI द्वारा शुरू की गई एक नई सेवा है जिसके द्वारा हम अपने कीपैड फोन से या बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते है।

वैसे दोस्तों आपके पास कीपैड फोन हो या फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन। आप बिना इंटरनेट के UPI (UPI Payment Without Internet) से पैसे भेज सकते हैं। तो दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको यह जानकारी कैसी लगी और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस वेबसाइट को जरूर फॉलो करें।  

Tags:- how to transfer money without upi in phonepe and paytm, upi payment without internet number,  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ